General Knowledge Questions in Hindi 2020

general knowledge question in hindi 2020
General Knowledge Questions in Hindi 2020
General Knowledge Questions in Hindi 2020 का आजका ये लेख अजब गजब की रोचक बातो से भरपरू तो है ही साथ में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी भी है ! इसके अलावा आपकी General Knowledge में भी वृद्धि करेगा ये लेख ! तो चलिए शुरू करते है – General Knowledge Questions in Hindi 2020
General Knowledge Questions
सभी सवालो के जवाब आखिर में दिए गए है !
1. भारतीय नेपोलियन की उपाधि किसको दी गई हैं ?
(A) चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्तप्रथम
(D) हर्षवर्धन
2. कोनसे महीने में सबसे ज्यादा लोग पैदा होते है ?
(A) अप्रैल
(B) दिसंबर
(C) अगस्त
(D) जुलाई
3. आयुर्वेद के वैध चिकित्सा का भगवान् किसे मानते हैं ?
(A) चरक मुनि
(B) च्यवन
(C) धन्वन्तरी
(D) चरक
4. अंग्रेजी अल्फाबेट का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला लेटर कोनसा है !
(A) I
(B) s
(C) E
(D) A
5. इंसान की सबसे छोटी हड्डी शरीर के कोनसे हिस्से में होती है !
(A) नाक में
(B) उंगली में
(C) कान में
(D) जीभ में
6. ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता।
(A) मूंगफली
(B) आम
(C) इमली
(D) शहद
7. ऐसा कोनसा महाद्वीप है जहां कोई भी एक्टिव ज्वालामुखी नहीं है !
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) अमेरिका
8. कहा पे केले से बनी बीयर बिकती है !
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) पूर्वी अफ्रीका
(C) पूर्व एशिया
(D) अमेरिका
9. किस के दूध का दही नहीं जमता ?
(A) गाय
(B) शेरनी
(C) ऊंट
(D) बकरी
10. कवी कालिदास किसके राजकवि थे ?
(A)चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त
(D) कुमारगुप्त
11. ऐसा कोनसा जानवर है जिसके लिए सीढ़ी चढ़ना संभव है जबकि वे सीढ़ी उतर नहीं सकती !
(A) गाय
(B) मादा जिराफ
(C) शेरनी
(D) हथनी
12. गुप्त काल में किस धातु के सबसे ज्यादा सिक्के जारी किये गये ?
(A) सोना
(B) लोहा
(C) तांबा
(D) चान्दी
13. किस स्थान पर सिंधुघाटी सभ्यता का बन्दरगाह स्थित है ?
(A) लोथल
(B) हड़प्पा
(C) सिंध
(D) काबुल
14. इसमें से कीसकी जीभ नहीं हिलती ?
(A) कॉकरोज
(B) मेडक
(C) मच्छर
(D) चीटी
15. सूर्य से सबसे नजदीक कोनसा ग्रह है ?
(A) मंगल
(B) नेप्तुने
(C) बुध
(D) गुरु
General Knowledge Question’s – Answer
1. समुद्रगुप्त
2. अगस्त
3. धन्वन्तरी
4. E
5. कान में
6. शहद
7. ऑस्ट्रेलिया
8. पूर्वी अफ्रीका
9. ऊंट
10. चन्द्रगुप्त
11. गाय
12. सोना
13. लोथल
14. मच्छर
15. बुध
उम्मीद है की आपको General Knowledge Questions in Hindi 2020 का लेख पसंद आया होगा ! अपने दोस्तों में शेयर करे और ऐसे और लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करे ! धन्यवाद् !
Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी न्यूज़ पेपर्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई है “Gkhindinews.com” इसके सच या जूथ होने का दवा नहीं करता, लेख में इस्तेमाल की गई फोटोज उदहारण के तौर पे दिखाई गई है !
अन्य रोचक लेख पढ़े :-
Green Tea Benifit in Hindi | ग्रीन टी के फायदे
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂
Thanks for appreciate us.